भाजपा की मंडलस्तरीय कार्यशाला में बूथ सशक्तीकरण पर मिला प्रशिक्षण

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा में रविवार को भाजपा की ओर से मंडलस्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 10, 2025 6:30 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा में रविवार को भाजपा की ओर से मंडलस्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तीकरण, वोट निरीक्षण और आइटी सेल को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना था. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बीएलए-2 और बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. भाजपा नेता चंदन तिवारी ने डबल इंजन सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को अद्वितीय बताते हुए कार्यकर्ताओं से इन्हें जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रमेश मांझी ने किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, नगावली तिवारी, धर्मनाथ सिंह, मनीष मिश्रा, राज सोनी, सतेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राम, विद्या पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, हिम्मत सिंह, सतेंद्र चौबे, नीतीश गिरि, प्रदीप ठाकुर, प्रमोद तिवारी, राजेश सिंह, त्रिभुवन पांडेय, अशोक तिवारी, निप्पू साह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है