कल बरौली के प्रेमनगर आश्रम के पास और मां नकटो के दरबार में उमड़ेगी भीड़
बरौली. नववर्ष के अवसर पर बेलसंड स्थित मां नकटो भवानी मंदिर का प्रांगण तथा बरौली के प्रेमनगर आश्रम गुलजार होगा.
बरौली. नववर्ष के अवसर पर बेलसंड स्थित मां नकटो भवानी मंदिर का प्रांगण तथा बरौली के प्रेमनगर आश्रम गुलजार होगा. यहां एक जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ेगी तथा डीजे की धुन पर युवा थिरकेंगे. हर वर्ष की तरह इस बार भी दो दर्जन से अधिक भोजपुरी गायक मंदिर के प्रांगण में पहुंचेगे तथा अपनी गायन-वादन कला से नववर्ष के पहले दिन को रंगीन बनायेंगे. नववर्ष को देखते हुए मां नकटो भवानी के मंदिर तथा प्रांगण को सजा दिया गया है तथा नयी दुकानें भी लग गयी हैं. पुजारी अरविंद पांडेय ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन माता रानी के दर्शन करने से पूरा वर्ष सुख और शांतिपूर्वक गुजरता है तथा श्रद्धालु माता रानी से यही कामना भी करते हैं. यहां अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी तथा माता रानी के दर्शन कर आशीष लेगी.
शहर के युवा अंग्रेजी नववर्ष को नहीं करेंगे सेलिब्रेट
बरौली. शहर के युवा अंग्रेजी नववर्ष को सेलिब्रेट नही करेंगे, ये फैसला थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठक कर लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विश्व श्रीराम सेना के जिला संयोजक विनोद योगी ने बताया कि अंग्रेजी कैलेंडर एक जनवरी से बदल रहा है और अंग्रेजों के इस त्योहार को कई देशों में खाने-पीने तथा पिकनिक के साथ मौज-मस्ती करने के रूप में देखा जाता है, जो भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति के प्रतिकूल है. वहीं शिक्षक महाराणा प्रताप सिंह ने कहा कि हम भारतीय हैं और हमारे सनातन धर्म में नववर्ष की शुरुआत मार्च से हो रही है. अगर कुछ लोग अंग्रेजी कैलेंडर को नववर्ष के रूप में मनाते हैं, तो हमें परेशानी नही लेकिन हम अपना भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्र के आरंभ से मनाते हैं और मनायेंगे. बैठक में सुमन सिंह, दिनेश भगत, नवीन राम, राजेश तिवारी, राजू शर्मा, जलालुद्दीन सांईं, संजय प्रसाद, बुलेट कुमार, अशोक उपाध्याय, रजनीश कुमार, आकाश कुमार, नागमणि प्रसाद, रूपेश हमराही, बाल्मिकी प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद सहित दर्जनों युवा थे.
नववर्ष पर हुड़दंग करते पकड़े गये तो जाना पड़ेगा जेल
बरौली. नववर्ष के अवसर पर शहर में पुलिस की तीखी नजर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी और जो भी हुड़दंग करते पकड़ा जायेगा, उसे जेल जाना पड़ सकता है. इसके अलावा शहर की सड़कों पर लहरिया कट बाइकर्स पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि नववर्ष 2026 के पहले दिन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पिकनिक स्पाॅट सहित सड़कों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. हर क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज रहेगी और हुड़दंगियों, लहरिया कट बाइकर्स तथा दारूबाजों पर निगाह रहेगी तथा पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
