महम्मदपुर में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे सभा

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महमदपुर में मंगलवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है.

By SHARWAN KUMAR | November 3, 2025 8:17 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महमदपुर में मंगलवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है. योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस द्वारा महम्मदपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है. बाहरी वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और बिना अनुमति वाले प्रचार वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. वहीं चुनावी सभा में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अलग टीम गठित की गयी है. प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है