आशीर्वाद वाटिका में आज होगी बलभद्र भगवान और सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा
गोपालगंज. कलवार समाज के कुलदेवता बलभद्र भगवान एवं सहस्त्रबाहु अर्जुन की वार्षिक पूजा इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित की जायेगी.
गोपालगंज. कलवार समाज के कुलदेवता बलभद्र भगवान एवं सहस्त्रबाहु अर्जुन की वार्षिक पूजा इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित की जायेगी. यह कार्यक्रम शहर के आशीर्वाद वाटिका मैरेज हॉल में चार सितंबर को होगा. पूजा सुबह नौ बजे से आरंभ होगी. समिति ने बताया कि सुबह 11 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा, जिसमें 10 से 15 प्रकार के व्यंजन रहेंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, सचिव विकास कुमार उर्फ भोला, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत रविरंजन प्रसाद, बिट्टू गुप्ता, जगत नारायण प्रसाद, शिवधूल प्रसाद, पलटू गुप्ता, यस जायसवाल, राजू कलवार, पवन कलवार, मनीष गुप्ता व भीम शंकर प्रसाद तैयारियों में जुटे रहे. समिति ने जिले के सभी समाज के लोगों से सपरिवार आकर भगवान का आशीर्वाद लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
