कटेया में युवकों ने छह गायों के साथ तीन तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटेया बाजार में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी और नगर के युवकों ने गाय तस्करी का भंडाफोड़ किया.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटेया बाजार में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी और नगर के युवकों ने गाय तस्करी का भंडाफोड़ किया. जानकारी के अनुसार एक पिकअप पर बांधकर छह गायों को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही युवकों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप को घेर लिया और तीन तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के कुचिया मठिया निवासी एजाज अहमद, कुचायकोट थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली टोला तकिया गांव निवासी हसनैन शाह और अलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
