Gopalganj News : जमीन विवाद में मारपीट में पिता-पुत्र समेत तीन लोग हुए घायल

फुलवरिया थाना क्षेत्र के टरवा खेम गांव में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नरसिंह भगत, उनके पुत्र विकास कुमार और पुत्री नेहा कुमारी शामिल हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 21, 2025 10:18 PM

गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के टरवा खेम गांव में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नरसिंह भगत, उनके पुत्र विकास कुमार और पुत्री नेहा कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद तीनों को पहले फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. पीड़ित नरसिंह भगत ने बताया कि पड़ोसी संदीप भगत से पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को विवाद उस समय बढ़ गया जब संदीप द्वारा गाली-गलौज किए जाने का विरोध करने पर उस पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया गया. बचाव करने आये पुत्र विकास कुमार और पुत्री नेहा भी हमले में घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. फुलवरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है