Gopalganj News : ट्रक की टक्कर से महिला समेत तीन घायल

बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब दो अलग-अलग बाइक पर सवार लोग शहर की ओर जा रहे थे.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 24, 2025 10:04 PM

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब दो अलग-अलग बाइक पर सवार लोग शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर पीछे से आ रही दूसरी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया. घायलों की पहचान सोनवर्सा गांव निवासी पप्पू कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के सुंदरापुर गांव निवासी बसंती देवी और उनके भाई बलराम सहनी के रूप में हुई है. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और ट्रक की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है