श्रीपुर में दो बाइकों की टक्कर में भाई-बहन समेत तीन घायल
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहां हाइस्कूल के समीप भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में भाई-बहन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहां हाइस्कूल के समीप भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में भाई-बहन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों के पैर कई जगहों से टूट गये और सिर फटने से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा. घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही मगहां हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल तीनों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घायलों की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी अब्दुल हमीद के पुत्र गुलाम बॉस, उनकी पुत्री मदीना खातून तथा छितौना गांव निवासी गामा चौहान के पुत्र सूरज चौहान के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और आमने-सामने आने पर चालक नियंत्रण खो बैठे, जिससे दुर्घटना हो गयी. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है. परिजनों के मुताबिक गुलाम बॉस अपनी बहन को मामा के घर ले जा रहे थे, जबकि सूरज चौहान बाजार से लौट रहा था. चिकित्सकों ने तीनों की हालत अब भी गंभीर बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
