श्रीपुर में बाइक व शराब के साथ तस्कर सहित तीन गिरफ्तार
फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने बंशी बतरहां बाजार में भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 116 पीस देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने बंशी बतरहां बाजार में भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 116 पीस देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक कांड के अभियुक्त तथा शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुरा गांव का निवासी मदन चौधरी का पुत्र आशीर्वाद कुमार है. वहीं कांड के अभियुक्त गिदहा गांव के निवासी मुनर सहनी है. वहीं शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में यूपी के कुशीनगर जिले के कसेया थाना क्षेत्र के मैनपुर राजभर गांव के निवासी उमेश राजभर को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
