चौमुखा बगहीबारी में अगलगी में तीन झोंपड़ियां जलकर राख

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के बगहीबारी टोले में मंगलवार की तड़के आग लगने से तीन झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 23, 2025 5:57 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के बगहीबारी टोले में मंगलवार की तड़के आग लगने से तीन झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. इस घटना में दो बाइक, एक साइकिल, लगभग 25 बोरा धान और बड़ी मात्रा में भूसा सहित हजारों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. वहीं झोंपड़ी में सो रहे दो लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. पीड़ितों की पहचान रामजी साहनी, शिवनाथ सहनी और श्रीराम साहनी के रूप में हुई है. तीनों की झोंपड़ियां आपस में सटी हुई थीं. रामजी साहनी ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे अचानक झोंपड़ी के पीछे की ओर से आग लग गयी. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि झोंपड़ी के पीछे से पेट्रोल डालकर आग लगायी गयी है. झोंपड़ियों के बगल में बने बखार में रखा भूसा भी पूरी तरह जल गया. परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था और तीन दिन पहले इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. उस दौरान धमकी भी दी गयी थी. आरोप है कि उसी रंजिश में रात के समय आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवारों ने विजयीपुर थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच की जा रही है. रास्ते के विवाद की बात सामने आ रही है, जांच के बाद ही सच्चाई स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है