सात मवेशियों के साथ तीन गिरफ्तार, पिकअप जब्त
गोपालगंज. गोपालपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान सात मवेशियों की तस्करी करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया.
गोपालगंज. गोपालपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान सात मवेशियों की तस्करी करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में की गयी, जहां पुलिस ने संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी में पिकअप पर लदे सात मवेशी बरामद हुए, जिन्हें अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में कटेया, थाना क्षेत्र के मचवा गांव निवासी सदीक नट का पुत्र मंजूर नट, उचकागांव के धर्मचक गांव के निवासी ईशा नट का पुत्र महबूब आलम , जबकि तीसरा तस्कर कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के निवासी शुभान अली का पुत्र शराफत अली शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मवेशियों को अवैध रूप से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाया जा रहा था. आरोपितों से पूछताछ जारी है, ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके. मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
