चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी नजर : ऑब्जर्वर
बरौली. विधान सभा चुनाव 2025 छह नवंबर को होना है और इसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं. विधान सभा के चुनाव प्रेक्षक आइएएस धर्मेश कुमार साहू लगातार दूसरे दिन भी बरौली पहुंचे थे.
बरौली. विधान सभा चुनाव 2025 छह नवंबर को होना है और इसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं. विधान सभा के चुनाव प्रेक्षक आइएएस धर्मेश कुमार साहू लगातार दूसरे दिन भी बरौली पहुंचे थे. उन्होंने यहां की तैयारियों का जायजा लिया. विधानसभा में तीन फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, जिनका नेतृत्व सीओ बरौली प्रशांत कुमार, नप के इओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव तथा मांझा सीओ करेंगे. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के नेउरी पुल, माधोपुर में सीवान जिले के बॉर्डर तथा धर्मपरसा में भी कुल मिलाकर तीन स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जहां से गुजरने वाली गाड़ियों की जांच के बाद ही आगे जाने की अनुमति होगी. ऑब्जर्वर तीनों जगहों पर बीडीओ मुकेश कुमार के साथ पहुंचे तथा तीनों जगह पर निरीक्षण करते हुए गुजर रहे वाहनों का जांच कार्य भी किया. इसके साथ ऑब्जर्वर ने निर्देश दिया कि तीनों चेकपोस्टों पर हर गुजरने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जायेगी, आचार संहित का कड़ाई से पालन कराने के लिये प्रत्याशियों की गाड़ियाें पर भी निगाह रखी जायेगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके. प्रेक्षक ने चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को अपनी ड्यूटी तत्परता तथा सावधानीपूर्वक करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
