बंद पड़े घर से चोरों ने कीमती सामान की कर ली चोरी, पुलिस कर रही जांच

बरौली. घर के मालिक घर में नहीं थे, घर बाहर से बंद था. ऐसे में चोरों ने घर के कीमती सामानों की चोरी कर ली.

By SANJAY TIWARI | November 20, 2025 5:51 PM

बरौली. घर के मालिक घर में नहीं थे, घर बाहर से बंद था. ऐसे में चोरों ने घर के कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना ग्रामीणों से मकान मालिक को दी, तो वे आये और जब घर खोला गया, तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. चोरी की घटना के बाद मकान मालिक सगीर आलम ने थाने में लिखित सूचना दी है. घटना नवादा पंचायत के माड़नपुर गांव की है. माड़नपुर के सगीर आलम गोपालगंज में रहते हैं, माड़नपुर में उनके भाई जहूर आलम परिवार के साथ रहते थे लेकिन वे भी किसी काम से परिवार सहित दिल्ली चले गये हैं. इधर चोरों ने घर को मानवरहित देख कर घर के ऊपर से घुसकर सभी कमरों को खंगाल दिया तथा सभी कीमती सामान की चोरी कर ली. आवेदन में सगीर आलम ने चार लेडीज अंगूठी, सात पुरुषों की अंगुठी, कान का एक झुमका और एक लटकन, चार जोड़ी चांदी का पायल और 10 हजार नकद चोरी होने की बात कही है. पुलिस आवेदन लेकर चोरी का घटना का उद्भेदन करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है