सरफरा तिवारी टोला में खिड़की को तोड़कर चोरों ने 10 लाख की संपत्ति की कर ली चोरी
बरौली. थाना क्षेत्र में कई महीनों के बाद चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए सरफरा तिवारी टोला के एक घर में भीषण चोरी कर ली है.
बरौली. थाना क्षेत्र में कई महीनों के बाद चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए सरफरा तिवारी टोला के एक घर में भीषण चोरी कर ली है. घटना के समय गृहस्वामी तथा अन्य लोग अपने-अपने कमरे में सोये हुए थे तथा घर का सारा कीमती सामान जैसे गहने और रुपये पूजा वाले कमरे में रखी स्टील की पेटी तथा अटैची में रखे थे. यह कमरा बाहर से बंद था लेकिन चोरों ने इसी कमरे की पिछली दीवार में बनी खिड़की का ग्रिल तोड़ा और कमरे में प्रवेश कर गये तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी सरफरा के दीपक तिवारी ने थाने में चोरी की घटना का आवेदन दिया है और चोरों को पकड़ने की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में गृहस्वामी ने कहा है कि वे तथा उनके परिवार के सभी लोग खाना खाकर करीब 11 बजे सो गये थे. सुबह जब वे जगे, तो पता चला कि उनके पूजा वाले कमरे की ग्रिल को तोड़ दिया गया है. जब कमरे को अंदर से खोलकर देखा गया, तो पता चला कि चोरों ने कमरे में रखी तीन स्टील की पेटी तथा तीन अटैची, जिसमें घर के सारे गहने थे, जिनकी कीमत करीब 10 लाख बतायी गयी है, चोरों ने चोरी कर ली है. ग्रामीणों ने जब खोजबीन शुरू की, तो कुछ दूर पर धान के खेत में अटैचियां तथा एक दूसरी जगह स्टील की पेटी मिली, जिनका ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान की चोरी कर ली गयी थी. गृहस्वामी ने पुलिस को फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी. मौके पर थाने के एसआई वसंत कुमार सिंह पहुंचे तथा चोरी की घटना की जांच की. गृहस्वामी ने चोरी की घटना में गांव की ही एक महिला पर चोरी की घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप भी लगाया है. थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच चल रही है. बहुत जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
