gopalganj news : मीरगंज में दशहरा व दीपावली में व्यवस्थाएं रहेंगी चुस्त-दुरुस्त
gopalganj news : मीरगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय
उचकागांव. मीरगंज नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद अनिता देवी ने की.
बैठक की शुरुआत में हथुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उपसभापति धनंजय यादव ने स्वागत किया. इसके बाद शहर के विकास और आगामी त्योहारों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में आगामी दशहरा मेला, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई, छठ घाटों की मरम्मत और बाजारों में आवागमन सुगम बनाने जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गयी. एनजीओ द्वारा संचालित सफाई कार्यों की समीक्षा भी की गयी. मुख्य पार्षद ने निर्देश दिया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं.सफाई और जनसुविधा के कार्यों को प्राथमिकता
बैठक में सशक्त स्थायी समिति द्वारा पारित प्रस्तावों की संपुष्टि की गयी और उन्हें शीघ्र क्रियान्वित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार को दिया गया. शहर में कचरा प्रबंधन, पार्क निर्माण, विवाह भवन, सार्वजनिक शौचालय और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर भी गहन विमर्श हुआ. बैठक में जेइ साधुशरण प्रसाद, स्वच्छता प्रभारी कुमारी तन्नु समेत वार्ड पार्षदों ने भी अपनी राय रखी. सभी ने एक स्वर में कहा कि त्योहारों पर शहरवासियों को स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल उपलब्ध कराया जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
