फुलवरिया में सीमावर्ती अपराध पर रहेगी कड़ी नजर, गश्ती होगी तेज

फुलवरिया. फुलवरिया थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में कुंदन कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 12, 2025 4:06 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में कुंदन कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा और व्यवसायियों की सुरक्षा प्राथमिकता में होगी. थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्ती को बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि गश्ती दल को अधिक सतर्क और सक्रिय बनाया जायेगा ताकि क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि कहीं शराब तस्करी हो रही हो या कोई व्यक्ति शराब पीते दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि शराबबंदी कानून को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी. फुलवरिया को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है