स्कूल में रक्षाबंधन पर्व पर छात्र और छात्राओं में रहा उत्साह

थावे. स्थानीय प्रखंड के क्रिसेंट मिशन पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में रक्षाबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने रंग-बिरंगी राखियां बनायीं और उन्हें छात्रों की कलाई पर बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 8, 2025 4:25 PM

थावे. स्थानीय प्रखंड के क्रिसेंट मिशन पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में रक्षाबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने रंग-बिरंगी राखियां बनायीं और उन्हें छात्रों की कलाई पर बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य अशोक शर्मा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. छात्रों ने बहनों को सुरक्षा, समृद्धि और लंबी उम्र का वचन दिया. इस आयोजन में स्कूल के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में शिक्षक सुजीत पांडेय, पिंकी वर्णवाल, रामलोचन तिवारी, उदय तिवारी, रामप्रवेश शर्मा, काशीनाथ शर्मा, रंजीत साह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है