फुलवरिया में झोंपड़ी व खेत में लगी आग से मची अफरा-तफरी, हजारों की संपत्ति खाक, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक आवासीय फूस की झोंपड़ी में आग लग गयी. इसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 24, 2025 6:16 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक आवासीय फूस की झोंपड़ी में आग लग गयी. इसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. झोंपड़ी में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत हजारों रुपये मूल्य की सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दहशत में आ गये और बचाव के लिए शोर मचाने लगे. झोंपड़ी के मालिक तुरकहां गांव निवासी आनंदी महतो ने बताया कि उनकी तीन झोंपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गयीं. उधर, इसी दौरान फुलवरिया, छतू बथुआ, माड़ीपुर और माधोमठ गांव के चंवर में भी आग की खबर मिली. वहां खेतों में पसरे गेहूं के डंठल में आग लग गयी. इससे कई एकड़ क्षेत्र में आग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी और खुद ही बाल्टी, पाइप और मोटर के सहारे आग बुझाने में लग गये. मौके पर फुलवरिया फायर ब्रिगेड की टीम चालक विकास कुमार के नेतृत्व में पहुंची. फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है