थावे में यूरिया के लिए किसानों में मचा हाहाकार, किल्लत से बढ़ीं मुश्किलें

थावे. प्रखंड में यूरिया खाद की भारी कमी से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. खाद नहीं मिलने से उनकी चिंता बढ़ गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 18, 2025 6:11 PM

थावे. प्रखंड में यूरिया खाद की भारी कमी से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. खाद नहीं मिलने से उनकी चिंता बढ़ गयी है. पिछले तीन दिनों से किसान चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही. गुरुवार को कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ मांझी की देखरेख में खाद वितरण हुआ, जहां सुबह से शाम तक किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं. प्रत्येक किसान को 266 रुपये प्रति बोरा की दर से यूरिया दी गयी. हालांकि पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से कई किसान खाली हाथ लौट गये. किसानों का कहना है कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से फसल प्रभावित हो रही है. कई किसान रोजाना थावे बाजार आते हैं, लेकिन लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाती. इससे उनकी लागत और मेहनत दोनों बढ़ रही है. वहीं, कृषि समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि सीवान में रैक नहीं लगने के कारण मोतिहारी, रक्सौल और छपरा से खाद लानी पड़ रही है, जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि समस्या को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है