आंबेडकर चौक से कॉलेज रोड तक लगा जाम, एक घंटा तक थमा रहा ट्रैफिक, जाम में फंस कर लोगों को झेलनी पड़ी भारी फजीहत

गोपालगंज. मंगलवार को अपराह्न 11: 30 बजे शहर के आंबेडकर चौक से लेकर कॉलेज रोड तक जबरदस्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 20, 2025 5:34 PM

गोपालगंज. मंगलवार को अपराह्न 11: 30 बजे शहर के आंबेडकर चौक से लेकर कॉलेज रोड तक जबरदस्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्कूलों की छुट्टी के समय तो अचानक वाहन संख्या बढ़ जाने से यह मार्ग पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया. सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ जाम करीब एक घंटा तक बना रहा. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम का सबसे ज्यादा असर भारी वाहनों की वजह से देखा गया, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. गर्मी के कारण स्थिति और अधिक कष्टदायक हो गयी. स्कूली वाहन, कार्यालय जाने वाले लोग और आम राहगीर सभी इस अव्यवस्था से प्रभावित हुए. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को 20 से 25 मिनट लग गये. स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने बताया कि आंबेडकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति नगण्य रही, जिससे हालात बिगड़ते चले गये. कुछ स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था सुधारने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के आगे प्रयास नाकाफी साबित हुए. कई जगहों पर वाहन बीच सड़क पर ही बंद हो गये, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. ट्रैफिक प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मॉर्निंग कार्यालय व स्कूल का समय होने से दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनी थी, जिसे कुछ देर बाद नियंत्रित कर लिया गया. उन्होंने कहा कि बढ़ते यातायात दबाव और सड़क किनारे बने लोहे के डिवाइडर भी समस्या का कारण बनते जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है