बथुआ बाजार में दो घंटे तक महाजाम, कांवरियों की बसें और एंबुलेंस फंसीं, प्रशासन नदारद

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रमुख और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले बथुआ बाजार में बुधवार को दो घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 6, 2025 6:58 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रमुख और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले बथुआ बाजार में बुधवार को दो घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही. दोपहर साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक बाजार की मुख्य सड़कें वाहनों की लंबी कतारों से जूझती रहीं. जाम इतना गंभीर था कि देवघर जा रहीं कांवरियों की विशेष बसें, एंबुलेंस, ऑटो, बाइक व चरपहिया वाहन तक घंटों फंसे रहे. इससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. जाम में फंसे लोग गमछा व रूमाल से नाक ढककर बदबूदार वातावरण से बचने की कोशिश करते नजर आये. राहगीरों और दुकानदारों ने बताया कि जाम की प्रमुख वजह बाजार में बेतरतीब अतिक्रमण है. सड़क के किनारे ही नहीं, बीच तक ठेले और दुकानों का कब्जा रहता है. इससे दोपहिया और चरपहिया वाहनों का सामान्य आवागमन भी बाधित होता है. स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब खुले नालों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. बुधवार को साप्ताहिक बाजार में खरीदारी की भीड़ सबसे अधिक होती है. इस दिन ठेला व्यवसायियों और अस्थायी दुकानदारों का जमावड़ा सड़क पर ही लग जाता है. यही कारण रहा कि इस दिन जाम ने विकराल रूप ले लिया. हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े जाम के बावजूद न तो कोई पुलिस पदाधिकारी मौके पर दिखा और न ही कोई ट्रैफिक कर्मी. प्रशासन की इस निष्क्रियता को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी गयी. स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने भी माना कि यदि प्रशासन ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाया, तो आने वाले दिनों में हर सप्ताह बथुआ बाजार में इसी तरह का महाजाम आम बात हो जायेगी. वहीं राहगीरों ने सुझाव दिया कि ठेला व्यवसायियों के लिए निर्धारित स्थान चिह्नित कर उन्हें मुख्य सड़कों से हटाया जाये. लोगों ने प्रशासन से अविलंब समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है