भोरे चारमुहानी पर लगा भीषण जाम, लोगों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

भोरे. बुधवार को भोरे चारमुहानी पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा. इससे चारों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

By Sanjay Kumar Abhay | October 8, 2025 5:43 PM

भोरे. बुधवार को भोरे चारमुहानी पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा. इससे चारों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम में फंसे स्कूली बच्चे, मरीज और आम राहगीर सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि चारमुहानी पर जाम की समस्या अब नासूर बन चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पहले से ही सड़क किनारे सजी दुकानों और ठेलों के कारण यहां आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इधर, गत शनिवार की भारी बारिश से हुए जलजमाव को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था. उसी गड्ढे के कारण सड़क की चौड़ाई और कम हो गयी है. इससे पिछले चार दिनों से स्थिति और बिगड़ गयी है. बताया जाता है कि चारमुहानी पर चारों दिशाओं से सड़कों का मिलान होता है. जगह कम होने के बावजूद लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर खरीदारी करते हैं. इससे जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जाम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि राहगीरों को इस रोजमर्रा की परेशानी से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है