बीआरसी में चोरी, साइंस किट समेत कई शैक्षणिक सामग्री को उठा ले गये चोर

पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. अब स्कूलों व अन्य संस्थाओं को भी चोर निशाना बनाने लगे हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 9, 2025 6:38 PM

पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. अब स्कूलों व अन्य संस्थाओं को भी चोर निशाना बनाने लगे हैं. थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के कोइसा भाठवां स्थित बीआरसी में रविवार की रात चोर साइंस किट, स्कूल बैग व कॉपियों के बंडल समेत अन्य कई शैक्षणिक सामान ले उड़े. बीआरसी की बगल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोइसा भाठवां की बिल्डिंग है. उसमें भी कुछ शैक्षणिक सामग्रियां रखी गयी थीं. चोर ग्रिल काटकर वहां से भी शैक्षणिक सामग्री उठा ले गये. सोमवार को संबंधित कर्मी व स्थानीय पदाधिकारी बीआरसी पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. चोरों द्वारा बीआरसी में अलमारी तोड़ने की भी कोशिश की गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. अलमारी से बाहर रखी गयी सभी सामग्री चोर ले उड़े. बच्चों को वितरण किये जाने वाली सामग्री व सरकारी अभिलेखों को नुकसान पहुंचाये जाने की सूचना पर अभिभावकों तथा आस-पास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की जा रही है. बीइओ जानकी कुमारी व पूर्व बीआरपी बमबम मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है. थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कराने व कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है