बैकुंठपुर के पशु चिकित्सा अस्पताल में चोरी, हजाराें की संपत्ति के साथ कई रेकॉर्ड गायब

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल के पुराने भवन में बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 18, 2025 6:16 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल के पुराने भवन में बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने भवन का दरवाजा तोड़कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति सहित आवश्यक रेकॉर्ड की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा टहलने निकले, तो उन्होंने भवन का टूटा दरवाजा देखा और तुरंत थाने को सूचना दी. चोर कुर्सी, टेबल, बेंच, लकड़ी की अलमारी, वैक्सीन कैरियर और रजिस्टर समेत कई जरूरी सामान ले गये. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि पुराने भवन के ठीक सामने नया अस्पताल भवन स्थित है, बावजूद इसके चोरी की घटना ने उन्हें असुरक्षित कर दिया है. घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है