gopalganj news : पहचान पूछकर युवक को उठाया, धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटा, कपड़े उतरवाकर वीडियो किया वायरल

gopalganj news : पीड़ित युवक ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, आरोपितों की पहचान होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं

By SHAILESH KUMAR | August 16, 2025 8:38 PM

गोपालगंज. नगर थाने के पुरानी चौक नोनिया टोली मुहल्ले के रहनेवाले बिगू कुमार साह ने नगर थाने में कांड दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 12 अगस्त को उसे बायपास सड़क से इरफन समेत उसके आठ-दस सहयोगियों ने उठाया और एक धार्मिक स्थल पर ले जाकर पहचान पूछकर बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस आइडी पर वीडियो वायरल किया गया, उसपर कई और वीडियो अपलोड हैं, जिसमें पहचान पूछकर युवकों की पिटाई करते हुए दिखाया गया है. कई युवकों के कपड़े भी उतरवाये गये हैं. कुछ युवकों को बायपास हाइवे पर बने रेस्टोरेंट से उठाते हुए और मारपीट करते हुए दिखाया गया है. इधर, वीडियो वायरल होते ही विभिन्न संगठनों के लोगों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैै.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है