मिले पैसे लौटाकर युवक ने दिखायी ईमानदारी, थाने में मिला सम्मान

बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली बाजार में सफियाबाद निवासी विक्रमा राम को सड़क पर 15 हजार रुपये मिले, लेकिन उन्होंने लालच नहीं करते हुए पूरी राशि थाने में जमा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 3, 2025 6:27 PM

बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली बाजार में सफियाबाद निवासी विक्रमा राम को सड़क पर 15 हजार रुपये मिले, लेकिन उन्होंने लालच नहीं करते हुए पूरी राशि थाने में जमा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की. विक्रमा राम ने थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान को घटना की पूरी जानकारी देते हुए पैसा सौंपा. उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में ही उनकी सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की और सम्मानित किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में ऐसे लोग कम मिलते हैं, जो मिले हुए रुपये को वापस करने की भावना रखते हों. इससे समाज में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों में विश्वास बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इस राशि के संबंध में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आयेगा तो जांच के बाद पैसा उस व्यक्ति को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है