मांझा पश्चिमी के 15 राजस्व ग्रामों में भूमि कटिंग और मिलान का कार्य हुआ शुरू, विशेष सर्वेक्षण अभियान में कर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग
मांझा. प्रखंड की मांझा पश्चिमी पंचायत के पंचायत सरकार भवन सह विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय की देखरेख में बिहार विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत 15 राजस्व ग्रामों में सोमवार से भूमि कटिंग एवं मिलान का काम प्रारंभ हो गया है.
मांझा. प्रखंड की मांझा पश्चिमी पंचायत के पंचायत सरकार भवन सह विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय की देखरेख में बिहार विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत 15 राजस्व ग्रामों में सोमवार से भूमि कटिंग एवं मिलान का काम प्रारंभ हो गया है. इस अभियान के तहत विशेष सर्वेक्षण से जुड़े कर्मियों को मंगलवार को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य तेजी पर है. उन्होंने जानकारी दी कि काश्तकारों के लिए स्वघोषणा (प्रपत्र-2) एवं वंशावली (प्रपत्र 3(1)) जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी थी, लेकिन अभी भी कई काश्तकारों ने दस्तावेज जमा नहीं किये हैं. उन्होंने आग्रह किया कि शेष बचे काश्तकार अविलंब आवश्यक प्रपत्र जमा कर सर्वेक्षण प्रक्रिया में भाग लें. भूमि कटिंग एवं मिलान का कार्य लोहखरा, एराजी रामनगर, ऊपरछंटा, देवापुर मोहर सिंह के टोला, पथरा सराय खुद, मठिया, मलिकाना धामापाकड़, घमंडीपुर, जलालपुर, देवापुर मठिया सहित 15 राजस्व ग्रामों में चलाया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष सर्वेक्षण कानूनगो रविशंकर कुमार, अमीन महेश कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, वर्षा कुमारी, पल्लवी कुमारी, मंजर आलम, रितेश कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
