उचकागांव में विधानसभा चुनाव से पहले हथियार जमा करने का काम हुआ तेज

उचकागांव. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उचकागांव थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 13, 2025 7:06 PM

उचकागांव. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उचकागांव थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. थाना क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में हुई चुनावी झड़प, हत्या और सांप्रदायिक विवादों की पुरानी फाइलों की जांच की जा रही है. साथ ही, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी हथियार जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आठ से 10 अक्तूबर के बीच शिविर लगाकर थाना क्षेत्र के 96 लाइसेंसधारियों के हथियार थाने में जब्त किये गये हैं. थाना क्षेत्र में थावे प्रखंड की दो पंचायत, उचकागांव प्रखंड की 14 पंचायत और मीरगंज नगर क्षेत्र के कुछ क्षेत्र आते हैं. पहले चरण में 6 नवंबर को गोपालगंज और हथुआ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. वहीं, पुलिस अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी और जांच अभियान चला रही है. प्रशासन द्वारा कुल 240 लाइसेंसी हथियारों को जब्त करने की योजना बनायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी लाइसेंसधारियों को भी जल्द से जल्द हथियार थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है