प्रेमनगर दंगल की विजेता महिला पहलवान को किया गया सम्मानित
बरौली. सोमवार को प्रखंड के प्रेमनगर आश्रम के पास अखाड़े में हुए दंगल में प्रखंड की एकमात्र महिला पहलवान दीक्षा कुमारी ने हिस्सा लिया था और उसने गोरखपुर की महिला पहलवान को मात्र दो मिनट में पटखनी दे दी थी.
बरौली. सोमवार को प्रखंड के प्रेमनगर आश्रम के पास अखाड़े में हुए दंगल में प्रखंड की एकमात्र महिला पहलवान दीक्षा कुमारी ने हिस्सा लिया था और उसने गोरखपुर की महिला पहलवान को मात्र दो मिनट में पटखनी दे दी थी. प्रखंड की एकमात्र महिला पहलवान होने और दंगल में भाग लेकर विरोधी को पछाड़ने को लेकर थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने दीक्षा पहलवान तथा उसकी मां संध्या देवी को अंगवस्त्र देकर न केवल सम्मानित किया बल्कि उसका हौसला भी बढ़ाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मैं खुद एक बेटी हूं और एक महिला के सामने आने वाली परेशानियों को समझती हूं. वर्तमान परिवेश में बेटियों को आगे आना ही होगा. मैं हौसले के बल पर ही पुलिस में भर्ती हुई हूं और मेरी इच्छा रहती है कि हमारी बेटियां भी खेलकूद में आगे आएं और अपना तथा अपने माता-पिता सहित देश का नाम रौशन करें. अगर कोई बेटी शारीरिक क्षमता के बल पर आगे निकलती है, तो उसे सरकारी नौकरी में छूट मिलती है. अगर कोई बेटी खेलकूद में आगे है तथा और आगे बढ़कर कुछ करना चाहती है, तो मैं उसकी हरसंभव मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर हूं. मुझे गर्व है कि थाना क्षेत्र की एक बेटी ने पहलवानी जैसे खेल में शामिल होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि दीक्षा पहलवान सोनबरसा के संटू प्रसाद तथा संध्या देवी की बेटी है जो जूडो, कराटे, ताइक्वांडो तथा पहलवानी आदि खेल में हमेशा अव्वल आती है. वहीं मौके पर मौजूद जिप संख्या 25 के प्रतिनिधि जनसुराज नेता मो. फैज ने भी दीक्षा पहलवान को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा ढेरों शुभकामनायें दी. दीक्षा ने कहा कि उसका सपना काफी आगे तक जाना है जिसके लिए वह प्रयत्नशील है, लोगों की अपेक्षाओं पर वह खरा उतरेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
