क्लास के कमजोर बच्चों को बेंच पर अब बैठाना होगा आगे, शिक्षकों को रोज देना होगा होमवर्क
गोपालगंज. जिला समेत राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए नया मॉडल टाइम-टेबल लागू कर दिया गया है.
गोपालगंज. जिला समेत राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए नया मॉडल टाइम-टेबल लागू कर दिया गया है. संस्कृत स्कूल और मदरसा विद्यालय भी इसी टाइम-टेबल का पालन करेंगे. नये शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार विद्यालय सुबह 09:30 बजे शुरू होंगे और 04:00 बजे शाम तक चलेंगे. इस दौरान शिक्षण के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष फोकस रहेगा. प्रतिदिन स्कूल भवन, कक्षाओं, शौचालय और रसोई की सफाई की निगरानी प्रधानाध्यापक को सुनिश्चित करनी होगी. इस नयी व्यवस्था को लागू करने के संबंध में शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश भेजा है. सभी वर्गों में शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अपेक्षाकृत कमजोर छात्रों को आगे की पंक्तियों में बैठाया जाये. सामान्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अलग बैठाने की व्यवस्था नहीं होगी. सभी एक साथ कक्षा में बैठेंगे. हर शिक्षक को रोज होमवर्क देना और अगले दिन उसकी जांच करनी होगी. शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार प्रधानाध्यापक रूटीन तैयार करेंगे और निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराना उनकी जिम्मेदारी होगी. सुबह 09:30 से 10:00 बजे तक असेंबली में बच्चों के यूनिफॉर्म, बाल और नाखून की जांच की जायेगी. इसके बाद प्रार्थना, बिहार गीत, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन आदि कराया जायेगा. असेंबली में सभी शिक्षक और कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी और प्रतिदिन राष्ट्रगान से समापन होगा. इस कार्यक्रम में लाउडस्पीकर का उपयोग भी जरूरी रहेगा. प्रत्येक कक्षा के छात्रों के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य या पेंटिंग जैसी गतिविधियों का एक पीरियड अनिवार्य किया गया है. इससे बच्चों की प्रतिभा और स्वास्थ्य दोनों के विकास पर ध्यान दिया जायेगा. जानकारों का कहना है कि नयी समय-सारणी लागू होने से छात्रों में अनुशासन, सीखने की गुणवत्ता और सहभागिता बढ़ने की उम्मीद है. शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि बच्चों को बेहतर वातावरण और सीखने के अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाएं. यदि किसी विद्यालय में बोर्ड या सेटअप परीक्षा चल रही हो, तो अन्य कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. सभी कक्षाओं में नियमित अध्यापन जारी रखने का निर्देश है.
शनिवार का दिन रहेगा गतिविधियों के नाम
कक्षा 1 से 8 तक ‘बैगलेस सुरक्षित शनिवार’ के तहत खेल, रचनात्मक गतिविधियां और अन्य कार्यक्रम पूरे दिन चलेंगे. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में मध्यान्तर तक पढ़ाई और उसके बाद बाल संसद, खेल, अभिभावक बैठक (माह में एक बार शनिवार) और अन्य गतिविधियां होंगी. पांचवें शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों की बनाई सामग्री की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी.
समय-सारणी पर एक नजर
विद्यालय शुरू – 09:30 सुबह
प्रार्थना/असेम्बली- 09:30 से 10:00 सुबहशिक्षण काल- 10:00 सुबह से 04:00 अपराह्न (मध्यांतर 12:00 से 12:40 दोपहर)
छुट्टी -04:00 अपराह्नडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
