महावीरी अखाड़ा जुलूस में श्रीराम व हनुमान के जयघोष से गूंजे जगन्नाथा पंचायत के गांव
मांझा. प्रखंड की जगन्नाथा पंचायत में आयोजित महावीरी झंडा मेले के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से पारंपरिक झंडा जुलूस निकाला गया.
मांझा. प्रखंड की जगन्नाथा पंचायत में आयोजित महावीरी झंडा मेले के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से पारंपरिक झंडा जुलूस निकाला गया. जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान रहा. जगन्नाथा पूर्वी,पश्चिमी, बाजार टोला, दानापुर, नया टोला, मियां टोली, श्रीरामपुर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में बजरंग बली की प्रतिमा और झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. युवाओं ने अखाड़ों में पारंपरिक कला और हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. पूरा बाजार भगवा रंग में रंगा रहा. मेले में मिठाई व अन्य सामान की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किये थे. प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस बल तैनात रहा. ड्रोन और सीसी कैमरे से जुलूस की गतिविधियों पर नजर रखी गयी. अखाड़ों ने चिह्नित मार्ग से गुजरते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन की रोक के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर बने मंचों से अश्लील गीत और नृत्य भी पेश किये गये. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. इसके बावजूद मेला शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने परंपरा, श्रद्धा और उत्सव का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
