gopalganj news : देशभक्ति के जज्बे के साथ शान से लहराया तिरंगा
gopalganj news : स्वतंत्रता दिवस : मिंज स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ ध्वजारोहण, शहर में निकाली गयी रैलीआकाश में गुब्बारा छोड़कर की गयी शांति की अपील
गोपालगंज. शुक्रवार को जिले भर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. शहर के मिंज स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ.
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद प्रभारी मंत्री, डीएम पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित द्वारा तिरंगे के रंगों का गुब्बारा आकाश में छोड़ा गया एवं परेड का निरीक्षण किया गया. परेड में बिहार पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ नेशनल कैडेट कोर तथा स्काउट-गाउड के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति के साथ सलामी दी गयी, जो समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. प्रभारी मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही विभिन्न योजनाओं में जिले में उपलब्धि पर प्रकाश डाला. मिंज स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक काफी मुस्तैद रहे. मौके पर एमएलसी राजीव कुमार, डीडीसी कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सदर एसडीएम अनिल कुमार, सदर एसडीपीओ प्रांजल, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.समाहरणालय में डीएम ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर डीएम पवन कुमार सिन्हा ने समाहरणालय में ध्वजारोहण किया. एसएस बालिका स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. यहां डीएम, एसपी समेत समाहरणालय के सभी अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी. समाहरणालय परिसर में स्थित दोनों डीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. डीएम-एसपी ने डीएम स्व महेश नारायण शर्मा तथा तथा जी कृष्णैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय पर एसडीएम अनिल कुमार ने ध्वजारोहण किया. मौके पर मौजूद बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया. अस्पताल के कर्मचारी व चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ ने ध्वजारोहण किया. जिला कृषि कार्यालय पर डीएओ ललन कुमार सुमन ने ध्वजारोहण किया.कोर्ट में जिला जज ने किया ध्वजारोहण, किया नमन
सिविल कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद पौधारोपण किया. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र, महासचिव मनाेज कुमार मिश्र, प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार सिंह, एडीजे-1 कैलाश जोशी, एडीजे-4 शैलेंद्र कुमार शर्मा, एडीजे- 13 दीपक सिंह वर्मा, सीजेएम आनंद त्रिपाठी सहित अन्य न्यायिक पदाधकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
