समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखायी जाये : पूर्व सैनिक
सिधवलिया. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे प्रखंड में आक्रोश व्याप्त है. चहुंओर इस हमले की निंदा के साथ बदले की मांग की जा रही है. पूर्व वायु सैनिक सह वर्तमान में करसघाट पंचायत के मुखिया मुन्ना कुंवर ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखायी जाये.
सिधवलिया. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे प्रखंड में आक्रोश व्याप्त है. चहुंओर इस हमले की निंदा के साथ बदले की मांग की जा रही है. पूर्व वायु सैनिक सह वर्तमान में करसघाट पंचायत के मुखिया मुन्ना कुंवर ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखायी जाये. आंतकियों को यह पता नहीं है कि भारतीय सैन्य बल में वह ताकत है कि आतंकियों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर देगी और उनके आकाओं को सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया कि पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब दें और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
