gopalganj news : मॉल संचालकों की मनमानी से बढ़ी शहर की पार्किंग समस्या, लोग परेशान
gopalganj news : सड़क पर वाहन खड़े होने से लग रहा घंटों जाम
gopalganj news : गोपालगंज. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, सिनेमा रोड, जंगलिया सहित कई व्यस्त क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल तो तेजी से खुल गये हैं, लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में खरीदारी करने पहुंचे लोग अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति गंभीर बन जाती है. आम लोगों को प्रतिदिन घंटों जाम में फंसकर परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉल संचालकों की मनमानी के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. बिना पार्किंग के मॉल खोलने की अनुमति कैसे दी गयी, यह भी सवालों के घेरे में है. वहीं, दुकानदार भी इस अव्यवस्था से खुद को परेशान बताते हैं. यातायात पुलिस की ओर से कई बार चेतावनी दी गयी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. लोग मांग कर रहे हैं कि या तो मॉल संचालक अपने स्तर पर पार्किंग की स्थायी व्यवस्था करें या प्रशासन कड़ा एक्शन ले. मजदूर नेता ताहिर हुसैन ने जिला प्रशासन से मॉल संचालकों पर कार्रवाई करने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि गोपालगंज शहर को बढ़ते जाम की समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
