gopalganj news : कर्मी ने जांच के लिए मांगी पांच सौ रुपये रिश्वत, विधायक ने सीएस को कहा-तत्काल करें कार्रवाई
gopalganj news : विधायक की जांच में लापरवाही उजागर, ड्यूटी से गायब डॉक्टर व कर्मी को फटकारअस्पताल का इंतजाम देख विधायक ने जतायी नाराजगी, डॉक्टर पर कार्रवाई का आदेशसीएस ने दिया कार्रवाई का भरोसा, अब एक्शन मोड में आयेगा स्वास्थ्य विभाग
gopalganj news : गोपालगंज. पटना से लौटने के साथ ही सदर विधायक सुबास सिंह एक्शन मोड में दिखे. अचानक मॉडल सदर अस्पताल के नये भवन में शनिवार को इंतजामों की स्थिति देखने पहुंच गये, जहां स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही सामने आयी.
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ दानिश अहमद गायब मिले. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दानिश अहमद अपनी जिम्मेदारी से अनुपस्थित थे, जबकि मौके पर उपस्थित होना अत्यंत आवश्यक था. विधायक ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए विभाग में मौजूद सीएस वीरेंद्र प्रसाद को तत्काल डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया. विधायक ने कहा कि ऐसे में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर का गायब रहना मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ के बराबर है. उन्होंने कहा कि इस तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसी क्रम में एक महिला ने जांच करने वाले लैब में पांच सौ रुपये की रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया. विधायक ने गंभीरता से कार्रवाई करने का आदेश दिया. सीएस ने कहा कि संबंधित कर्मी से बुलाकर पूछा गया. साथ ही उसपर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया.एंबुलेंस में करीब 20 मिनट तक तड़पता मिला मरीज
विधायक के सामने एक और लापरवाही उस समय सामने आयी जब एक मरीज एंबुलेंस में करीब 20 मिनट तक तड़पता रहा, लेकिन फोर्थ ग्रेड कर्मी शंभु कुमार की उदासीनता के कारण उसे तत्काल भर्ती नहीं किया गया. इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक ने गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि अस्पताल कर्मियों का यह रवैया अत्यंत शर्मनाक है और मरीजों की सुरक्षा के लिए घातक साबित हो सकता है.विधायक ने कहा-स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल प्राथमिकता
विधायक सुबास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल को प्राथमिकता में रखा गया है. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.सीएस ने कहा-जल्द ही दुरूस्त होंगे सभी इंतजाम
सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने दोनों ड्यूटी से गायब डॉक्टर और लापरवाही बरतने वाले फोर्थ ग्रेड कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में चल रही अन्य समस्याओं और सुविधाओं को भी जल्द बहाल किया जायेगा, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके. अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा और लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखने को मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
