gopalganj news : रिश्वतखोरी के आरोप में डीइओ ने स्थापना डीपीओ व क्लर्क से मांगा स्पष्टीकरण

gopalganj news : बकाया वेतन भुगतान के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ है वायरलजिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए शुरू की कार्रवाई

By SHAILESH KUMAR | December 6, 2025 8:29 PM

gopalganj news : गोपालगंज. जिले के शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है. बकाया वेतन भुगतान के बदले शिक्षक से रुपये मांगने के आरोप में स्थापना डीपीओ साहेब आलम और कार्यालय लिपिक बाबूजान अंसारी दोनों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर डीइओ योगेश कुमार ने डीपीओ व लिपिक से 24 घंटे के भीतर जवाब देने काे कहा है तथा कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि वायरल वीडियो में एक शिक्षक और विधान पार्षद द्वारा डीपीओ पर फोन पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है. वीडियो में रुपये की मांग किये जाने का दावा किया गया है, जिसे प्रथम दृष्टया रिश्वतखोरी, कर्तव्यहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और सरकारी सेवक के आचरण नियमों के विरुद्ध माना गया है. डीपीओ को 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है. समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की अनुशंसा के साथ विभागीय और कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस पूरे मामले में कार्यालय लिपिक बाबूजान अंसारी की भी सक्रिय भूमिका सामने आयी है. आरोप है कि भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने और प्रक्रिया तेज कराने के नाम पर बाबूजान अंसारी के माध्यम से ही शिक्षकों से रुपये की मांग की जाती थी. शिक्षकों के बीच इस तरह की शिकायतें पहले से चल रही थीं, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला खुलकर सामने आ गया है. मामले की सूचना क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, सारण प्रमंडल, छपरा तथा शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन-सह-अपर सचिव को भी भेज दी गयी है. घटना के बाद पूरे शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है. वहीं, शिक्षकों में भारी नाराजगी है और वे डीपीओ व संबंधित लिपिक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है