भीखा छापर गांव में किशोर को खेत में ले जाकर पीटा, बहन-मां से भी की मारपीट
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भीखा छापर गांव में एक किशोर को मकई के खेत में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की गयी.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भीखा छापर गांव में एक किशोर को मकई के खेत में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की गयी. घटना के दौरान जब किशोर को छुड़ाने उसकी बहन पहुंची, तो उसे भी घायल कर दिया गया. इसके बाद मां जब पूरे घटनाक्रम की पूछताछ करने गयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी और उसके मंगलसूत्र को जबरन छीन लिया गया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मां शांति देवी ने बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा विशाल कुमार भीखा छापर गांव से घर लौट रहा था. इसी बीच इंदल गोंड ने उसे पकड़कर मकई के खेत में ले जाकर पिटाई की. जब बहन ने विशाल को छुड़ाने की कोशिश की, तो उसे भी गंभीर रूप से पीटा गया. दोनों रोते हुए घर लौटे. इसके बाद शांति देवी ने घटनाक्रम की पूछताछ करने के लिए इंदल गोंड, निर्मला देवी, सुभावती देवी और प्रिंस गोंड से सामना किया. आरोप है कि सभी ने मिलकर उसकी भी पिटाई की और मंगलसूत्र जबरन छीन लिया. शांति देवी के बयान पर पुलिस ने इंदल गोंड, निर्मला देवी, सुभावती देवी और प्रिंस गोंड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
