थावे में पंचायत उपचुनाव में जीते सदस्यों का शपथ ग्रहण 24 को

थावे. प्रखंड में हाल ही में संपन्न पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित सदस्यों को 24 जुलाई को शपथ दिलायी जायेगी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 18, 2025 6:11 PM

थावे. प्रखंड में हाल ही में संपन्न पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित सदस्यों को 24 जुलाई को शपथ दिलायी जायेगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह प्रखंड सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा. इसमें कुल सात नव निर्वाचित ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. बीडीओ ने बताया कि सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण को लेकर पूर्व में सूचना दे दी गयी है. शपथ लेने वालों में विदेशीटोला पंचायत के वार्ड संख्या 4 से ग्राम कचहरी पंच राम प्रवेश शर्मा, वृंदावन पंचायत के वार्ड 5 से गुड़िया देवी और वार्ड 6 से ग्राम कचहरी पंच सुमन देवी शर्मा शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जगमलवा पंचायत के वार्ड 3 से ग्राम पंचायत सदस्य मनंजय कुमार, सेमरा पंचायत के वार्ड 10 से ग्राम पंचायत सदस्य रिजवाना खातून, इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड 10 से महमद फिरोज आलम और वार्ड 12 से अशोक कुमार शर्मा को भी शपथ दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है