बैकुंठपुर में असली मालिक को मिला खोया पैसा, थाने में खुशी का माहौल

बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली बाजार में मिले 15 हजार रुपये अब अपने असली हकदार तक पहुंच गये हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 5:59 PM

बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली बाजार में मिले 15 हजार रुपये अब अपने असली हकदार तक पहुंच गये हैं. बुधवार को सफियाबाद निवासी विक्रमा राम को सड़क पर यह राशि मिली थी, जिसे उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए बैकुंठपुर थाने में जमा करा दिया था. उनकी ईमानदारी की सराहना करते हुए थानाध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित भी किया था. गुरुवार को अखबार में यह समाचार पढ़कर उसरी गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक सुनील कुमार वर्मा थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने सेंट्रल बैंक से पेंशन की राशि निकाली थी, जिसमें से 15 हजार रुपये गलती से बाजार में गिर गये थे. थाने में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने उनकी राशि उन्हें सौंप दी. पैसा मिलने वाले युवक की ईमानदारी और खोये हुए पैसे के सही मालिक को मिल जाने की खुशी में थाने में सकारात्मक माहौल देखने को मिला. ग्रामीणों ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है