gopalganj news : पंचायत भवन पर कल से विशेष शिविर लगाकर बनाया जायेगा राशन कार्ड

gopalganj news : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने महिला सशक्तीकरण और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पहल की है

By SHAILESH KUMAR | September 20, 2025 8:00 PM

गोपालगंज. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने महिला सशक्तीकरण और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पहल की है. विभाग ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से 10 अक्तूबर तक पंचायत स्तर पर विशेष राशन कार्ड निर्माण शिविर लगाये जायेंगे. इस अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों की पात्र महिलाओं को तुरंत राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे गरीब परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र पा सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आवेदन Reconline.bihar.gov.in वेबसाइट के माध्यम से किये जायेंगे. प्रत्येक पंचायत भवन पर कंप्यूटर या लैपटॉप सहित प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जायेगी, ताकि शिविरों का संचालन पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन के साथ हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है