सिपाया में महावीरी अखाड़ा व सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष ने की बैठक
सासामुसा. पुलिस अधीक्षक अवदेश दीक्षित के निर्देश पर महावीरी अखाड़ा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशंभरपुर के नये थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने सिपाया ढाला बाजार में व्यवसायियों और दुकानदारों के साथ बैठक की.
सासामुसा. पुलिस अधीक्षक अवदेश दीक्षित के निर्देश पर महावीरी अखाड़ा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशंभरपुर के नये थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने सिपाया ढाला बाजार में व्यवसायियों और दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों ने बाजार की सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिये. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, लेकिन इसमें लोगों का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने अपील की कि बिना जांचे-परखे किसी भी तरह का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें और अफवाहों से बचें. बैंक, ज्वेलरी, एटीएम और सीएसपी संचालकों से सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने की अपील की गयी. जिनके पास कैमरे नहीं हैं, उन्हें तुरंत लगाने का निर्देश दिया गया. संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और विशेष रूप से 22 से 35 वर्ष के युवाओं पर नजर रखें. बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गयी है और लगातार गश्त हो रही है. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य और बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
