रात्रि पाली में ड्यूटी से गायब मिली नर्स सदर अस्पताल के अधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण

गोपालगंज. सदर अस्पताल में ड्यूटी के प्रति उदासीनता और लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है.

By GOVIND KUMAR | December 12, 2025 5:29 PM

गोपालगंज. सदर अस्पताल में ड्यूटी के प्रति उदासीनता और लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार गुरुवार को आपातकालीन विभाग में रात्रि पाली आठ बजे से सुबह आठ बजे तक में तैनात परिचारी राधिका देवी को निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय 10:30 बजे रात पर अपने कार्यस्थल से बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया. सदर अस्पताल के प्रबंधक जान महमद के द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में नर्स की इस अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी आपत्ति जतायी गयी है. पत्र में कहा गया है कि यह कृत्य उनके कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है, जो अस्पताल जैसे संवेदनशील स्वास्थ्य संस्थान में अत्यंत खेदजनक एवं अस्वीकार्य है. अस्पताल प्रशासन ने इसे सेवा नियमावली का उल्लंघन मानते हुए संबंधित तिथि का वेतन कटौती करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही परिचारी राधिका देवी को आदेश दिया गया है कि वे पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण अधीक्षक कार्यालय में जमा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है