सर्दी बढ़ते ही हाइ बीपी व लकवा पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी

गोपालगंज. जिले में मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में गिरावट का सीधा असर बुजुर्गों की सेहत पर पड़ रहा है.

By GOVIND KUMAR | December 22, 2025 5:24 PM

गोपालगंज. जिले में मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में गिरावट का सीधा असर बुजुर्गों की सेहत पर पड़ रहा है. सर्दी बढ़ते ही श्वास रोग (दमा/सीओपीडी), उच्च रक्तचाप और लकवा से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल सहित निजी क्लिनिकों में इलाज कराने आने वाले मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार ठंड के मौसम में रक्त नलिकाएं संकुचित हो जाती हैं, जिससे बीपी बढ़ने और स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डाॅक्टर के मुताबिक ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में बुजुर्ग मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीज सांस फूलने, सीने में जकड़न, अचानक बीपी बढ़ने, हाथ-पैर सुन्न पड़ने और कमजोरी की शिकायत लेकर आ रहे हैं. डॉक्टर सनाऊल मुस्तफा का कहना है कि ठंड में लापरवाही, नियमित दवा न लेना, सुबह-सुबह ठंडे वातावरण में बाहर निकलना और संतुलित आहार की कमी से परेशानी गंभीर हो जाती है. इमरजेंसी वार्ड मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह और देर रात ठंड से बचने, ऊनी कपड़े पहनने, सिर और कान ढककर रखने, नियमित दवाएं लेने तथा बीपी और शुगर की जांच कराने पर जोर दिया गया है. साथ ही धूम्रपान और शराब से दूर रहने, हल्का व्यायाम करने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही किसी भी लक्षण पर देर न करें और तुरंत नजदीकी अस्पताल में परामर्श लें, ताकि गंभीर जटिलताओं से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है