युवती को मक्के के खेत में ले जाकर चाकू से किया हमला, चार पर प्राथमिकी दर्ज

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नया शहर गांव में एक युवती पर मक्के के खेत में ले जाकर चाकू से हमला कर दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 26, 2025 6:03 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नया शहर गांव में एक युवती पर मक्के के खेत में ले जाकर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल युवती की पहचान गांव की सुमन कुमारी के रूप में हुई है. सुमन की मां के बयान पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार सुमन कुमारी सिलाई सीखने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन मक्का के खेत की ओर खींच लिया और चाकू से वार कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में भोरे रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में मोतीलाल साह की पत्नी माधुरी देवी ने जलील मियां, शमीर मियां, आफताब मियां और हाफी मियां पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है