gopalganj news : मकसूदपुर के समीप गंडक नहर का बांध टूटा, खेतों में घुसा पानी

gopalganj news : लगातार बारिश से कमजोर हुआ बांध, ग्रामीणों ने दी सूचनाअधिकारियों की तत्परता से जेसीबी से हुई मरम्मत, संकट टला

By SHAILESH KUMAR | October 4, 2025 7:46 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के समीप गंडक नहर का मुख्य बांध शनिवार को टूट गया, जिससे आसपास के खेतों में पानी का बहाव शुरू हो गया. अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी. खेतों में फसल देखने गये किसानों ने जब बांध को टूटा देखा, तो तुरंत स्थानीय लोगों के साथ उचकागांव और कुचायकोट के सीओ को सूचना दी. बताया जाता है कि पिछले 20 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण नहर के किनारे की मिट्टी में फिसलन और कटाव बढ़ गया था. इस कारण मकसूदपुर के पास गंडक नहर के उत्तरी बांध में दरार पड़ गयी और धीरे-धीरे पानी का तेज बहाव शुरू हो गया. स्थिति बिगड़ती देख कुचायकोट प्रखंड के महुअवा गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पेड़ों की डालियां और मिट्टी डालकर पानी रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ. सूचना मिलते ही उचकागांव के विकेश कुमार, कुचायकोट सीओ मणिभूषण कुमार और थानाध्यक्ष दर्पण सुमन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मशीन की मदद से बांध की मरम्मत करायी गयी. कड़ी मशक्कत के बाद पानी के रिसाव पर काबू पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और बड़े नुकसान से क्षेत्र बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है