नवाचार अपलोड कर देने पर 592 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक हटी, डीइओ ने वेतन भुगतान करने का दिया आदेश

गोपालगंज. इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर नवाचार अपलोड कर देने पर कक्षा छह से 12 वीं तक के 592 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक हटा दी गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 22, 2025 7:23 PM

गोपालगंज. इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर नवाचार अपलोड कर देने पर कक्षा छह से 12 वीं तक के 592 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक हटा दी गयी है. डीइओ योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश दिया है. सभी बाबत डीइओ ने सभी बीइओ को पत्र जारी किया है. डीइओ ने पत्र में बताया है कि सभी सरकारी विद्यालयों की कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के नवाचार को विज्ञान एवं गणित शिक्षक द्वारा इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. 20 सितंबर 2025 तक जिन विद्यालयों ने पोर्टल पर नवाचार अपलोड कर दिया है, उन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित विज्ञान एवं गणित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया जाता है. वहीं जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक नवाचार अपलोड नहीं किया गया है, उनके प्रधानाध्यापक एवं संबंधित शिक्षकों का वेतन स्थगित रहेगा. डीइओ ने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है