उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी के दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By SHARWAN KUMAR | November 13, 2025 6:55 PM

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 719 लीटर बंटी-बबली देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान की गयी. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि टीम नियमित रूप से वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोककर जांच की गयी, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब लदी पायी गयी. पूछताछ में दोनों युवक शराब तस्करी में संलिप्त पाये गये. गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पडरौना थाना क्षेत्र के बनबीरपुर गांव निवासी बदरुद्दीन के पुत्र कोनेने तथा नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी बाबूद्दीन के पुत्र मोहम्मद फारूक हुसैन के रूप में हुई है. पिकअप से कुल 719 लीटर देसी शराब बरामद की गयी, जिसे यूपी से बिहार लाया जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन और शराब को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. अधीक्षक अमृतेश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, उत्पाद विभाग पूरे मामले की आगे की जांच में जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है