हथुआ के बुनियाद केंद्र में दिव्यांगों के सपनों को मिल रही है उड़ान
गोपालगंज. हथुआ में स्थित बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगों के सपनों को पंख लग रहे हैं. यहां आने वाले दिव्यांगों को उपचार की सुविधा तो मिल ही रही है. साथ ही उन्हें काउंसेलिंग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है.
गोपालगंज. हथुआ में स्थित बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगों के सपनों को पंख लग रहे हैं. यहां आने वाले दिव्यांगों को उपचार की सुविधा तो मिल ही रही है. साथ ही उन्हें काउंसेलिंग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. रक्षा मंत्रालय के आइओएफएस के भूतपूर्व संयुक्त महाप्रबंधक गोरखनाथ सिंह पूर्व में हॉकी तथा फूटबॉल के बेहतर खिलाड़ी भी रहे. 78 वर्ष की उम्र में घुटने तथा पैर के दर्द से परेशान थे. अपनी समस्या लेकर बुनियाद केंद्र में गये, जहां डॉ मुकेश कुमार की देखरेख में फिजियोथेरेपी का ट्रीटमेंट लिया. इससे उन्हें काफी लाभ हुआ. अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के साथ काफी बेहतर व्यवहार करते हैं, जिससे दिव्यांग सहज और अपनापन महसूस करते हैं. हरखौली के वीरबहादुर के 11 वर्षीय पुत्र सुजीत सुन और बोल नही सकता है. उसका उपचार भी बुनियाद केंद्र में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
