कटेया में डीलरों ने बैठक कर किया मत बहिष्कार का ऐलान

कटेया. रविवार को फेयर प्राइज डीलर एसोसिएशन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भावना मिश्रा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 17, 2025 7:43 PM

कटेया. रविवार को फेयर प्राइज डीलर एसोसिएशन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भावना मिश्रा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लिए कोई सुविधा या सहूलियत उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. डीलरों का कहना था कि सरकार की ओर से उनके प्रति सकारात्मक सोच और ठोस नीति का अभाव है, जिससे वे लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. बैठक में उपस्थित डीलरों ने नाराजगी जताते हुए घोषणा की कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अपने मतों का बहिष्कार करेंगे. बैठक में मैनेजर प्रसाद, दिलीप कुमार, अखिलेश तिवारी, दयाशंकर मिश्र, विजय राय, चंद्रभूषण पर्वत, अशोक मिश्रा, शमशाद अहमद, मुस्तफा अंसारी, वीरेंद्र सिंह, विभूति नारायण राय, युगल किशोर यादव, विनोद राम, सुभाष मांझी, अनूप राम सहित कई डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है