अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांतीय अधिवेशन से सजने लगा शहर
गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर शहर में रौनक बढ़ने लगी है. 2 से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर विद्यार्थी परिषद के झंडे और पोस्टर लगाये जा रहे हैं.
गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर शहर में रौनक बढ़ने लगी है. 2 से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर विद्यार्थी परिषद के झंडे और पोस्टर लगाये जा रहे हैं. शहर के प्रमुख मार्गों पर संगठन के प्रतीक दिखाई देने लगे हैं, जिससे माहौल पूरी तरह विद्यार्थी परिषदमय हो गया है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अधिवेशन को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे शहर में लगभग पांच हजार अभाविप के झंडे और पोस्टर लगाये जायेंगे, जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसके साथ ही मिंज स्टेडियम में बनाये जा रहे अधिवेशन स्थल का निर्माण कार्य भी अपने अंतिम चरण में है. तैयारियों के दौरान मौके पर विक्की कुशवाह, तेजस्वी कुशवाह, पंकज गुप्ता, संकेत कुमार, आदित्य सिंह, बिट्टू कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार, चंदन और रवि चौहान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
